समझना to understand transitive verb Examples : Level A1 मैं समझता हूँ कि I understand that ये समझना मुश्किल नहीं है It's not difficult to understand क्या आप शिक्षक को समझ सकती हैं ? Can you understand the teacher ? जी हाँ, मैं उनको अच्छी तरह से समझ सकती हूँ Yes, I understand him perfectly well Level A2 मैं समझ गयी I understood लोग इसे नहीं समझे People did not understand it क्या वह समझ गया ? Did he understand ? वह समझ नहीं सका He could not understand जी हाँ , सही समझा आपने Yes, you have understood correctly मैं आपकी बात नहीं समझा I did not understand what you said. आपको यह बात समझनी होगी You need to understand this तुम उसको समझ क्यों नहीं सके ? Why could not you understand that ? माँ-बाप मुझे समझते क्यों नहीं ? Why do not my parents understand me ? क्या आप को मेरी बात समझ में आ गई है ? Did you understand what I said? आपकी मुश्किल-मुश्किल बातें मेरी समझ में नहीं आती What you say is very complicated, I do not understand anything Level B1 यहाँ एक बात समझने की है Here's one thing to understand तुम को तो कोई बात समझ ही नहीं आती तो मैं क्या करूँ ? What can I do if you do not understand? level to be defined मैं आपकी बात नहीं समझी I did not understand what you said.
समझना to consider transitive verb Examples : Level B1 खुद को क्या समझते हो ? Who do you think you are ? लोग इसे ठीक नहीं समझते People discredit him वह ख़ुद को सबसे तेज़ समझता है He considers himself the most intelligent महिलाओं को खिलौना न समझें Don't consider women a toy लड़के ने रस्सी को साँप समझा The boy took the rope for a snake वह अपने आपको लाटसाहब समझता है He considers himself to be the Viceroy आप अपने आपको क्या समझते हैं ? Who do you think you are ? मैं ने आपको अपना बड़ा भाई समझा I considered you as my big brother वह अपने आपको कुछ समझने लगा है He starts to have the big head मैं उनको अपने माता-पिता जैसे ही समझता था I considered them as my parents मुझे लगता है कि तुम अपने आपको कुछ समझने लगे हो I feel like you are starting to have the big head जब से वे विदेश गए हैं वे अपने आपको कुछ समझने लगे हैं Since they have gone abroad they no longer feel
समझना to confuse transitive verb Example : Level B1 हिटलर के स्वस्तिक को भारतीय स्वस्तिक न समझिये Do not confuse Hitler's swastika with the Indian swastika
समझ लेना to understand intransitive verb Examples : Level A2 समझ लीजिए Get it हर बात को ठीक से समझ लेना चाहिए Everything should be understood properly उन्हें यह समझ लेना चाहिए और सुनना चाहिए They should understand it and listen Level B2 उन्होंने शीघ्र ही समझ लिया कि समस्या वास्तव में आर्थिक है He quickly realized that the problem was in fact economic यह समझ लेना ज़रुरी है कि आपके अधिकार भी होंगे और ज़िम्मेदारियाँ भी it is important to understand that you will also have rights and responsibilities
किसी चीज़ से अच्छा समझना to prefer transitive verb Examples : Level B1 मै उस को उसके भाई से अच्छा समझता हूँ I prefer him to his brother मै इतिहास को गणित से अच्छा समझता हूँ I prefer history to mathematics